गोपालगंज में जेनेरेटर के साइलेंसर से निकली चिंगारी से निजी अस्पताल के गोदाम में लगी आग
गोपालगंज में जेनेरेटर के साइलेंसर से निकली चिंगारी से निजी अस्पताल के गोदाम में आग लग गयी. वही इस अगलगी में दो छोटा जेनेरेटर और एक बड़ा जेनसेट पूरी तरह जल कर ख़ाक हो गया. जबकि मौके पर पहुचे दमकल की गाडी से आग पर जल्दी ही काबू पा लिया गया. जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया. जब निजी क्लिनिक के गोदाम में आग लगी थी. तब क्लिनिक में एक दर्जन से ज्यादा मर्जी भर्ती थे. लेकिन आग को फैलने से पहले ही बुझा दिया गया. घटना मीरगंज के हथुआ मोड़ के समीप आलम अस्पताल की है.
आलम अस्पताल के संचालक डॉ फिरोज आलम ने बताया की बिजली नहीं रहने के कारण जेनेरेटर के साइलेंसर से अचानक चिंगारी निकलने लगी और चिंगारी से अस्पताल के गोदाम में आग लग गयी. जहा आग लगी थी वहा दो लक्जरी गाड़ी और तीन जेनरेटर रखे हुए थे. लेकिन समय रहते दोनों गाडियो को वहा से हटा दिया गया था. लेकिन दो छोटे और एक बड़ा डीजी सेट को मौके से नहीं हटाया जा सका. जिसकी वजह से करीब 6 लाख की सम्पति का नुकसान हुआ है. हांलाकि सुचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ी ने पहुच कर आग को फैलने से पहले ही काबू में कर लिया. जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया. जहा आग लगी थी. वह घनी आबादी वाला क्षेत्र है. जिसकी वजह से अगर आग पर तत्काल काबू नहीं पाया जाता तो नुकसान बहुत बड़ा हो सकता था.
.