गोपालगंज शहर में साप्ताहिक लॉकडाउन का सख्ती से हुआ पालन, चन्द्रगोखुल रोड में तीन दुकानें सील
गोपालगंज: लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए रात्रि कर्फ्यू के बाद अब जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाके तक में सभी दुकानें शनिवार व रविवार को बंद रहेंगी। जिसका असर आज जिले में पूरी तरह से देखने को मिला। वहीं अब शनिवार व रविवार को सिर्फ दवा, दूध व आपातकालीन सेवा से संबंधित दुकानें ही खुलेंगी। दोनों दिन फल व सब्जी की दुकानें भी सुबह 6 बजे से दिन के दिन के 11 बजे तक ही खुल सकेंगी। जिले में कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर इसे नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है। जिला मुख्यालय के अलावा ग्रामीण इलाके में लगातार संक्रमित लोगों के मिलने के कारण जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया गया है। इससे बाहरी स्थलों में लोगों का आवागमन कम होगा और संक्रमण को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के अलावा ग्रामीण इलाकों में किराना की दुकानें भी शनिवार व रविवार को पूर्ण रूप से बंदी के आदेश के बाद आज बंद रहीं। रविवार व शनिवार को सिर्फ दूध, दवा व आपातकालीन सेवाओं को ही दुकानों को खोलने की छूट दी दी गई है। दोनों दिन फल व सब्जी की बिक्री गोपालगंज व मीरगंज शहरी क्षेत्र में ठेला के माध्यम से करने का निर्देश जारी किया गया है। इसके अलावा प्रशासनिक स्तर पर कई प्रतिबंध लागू किये गए हैं। इसके तहत शनिवार व रविवार को छोड़ अन्य दिन सब्जी मंडी शहर के वीएम फिल्ड में होगी। दोनों दिन तमाम गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। साथ ही आदेश का उन्लंघन करने पर कार्रवाई भी होगी। दोनों एसडीओ को इस आदेश का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है।
वहीं आज शहर के चन्द्रगोखुल रोड में कोरोना गाइडलाइन का उल्लघंन करने पर तीन दुकानों को सील कर दिया गया। बताया गया है कि नगर परिषद के ईओ विमल कुमार को सूचना मिली कि चन्द्रगोखुल रोड में दो दर्जी व एक नूरलैन की दुकान चोरी-छुपी खोली गई है। इसके बाद नगर थाने की पुलिस की मदद से नगर परिषद के ईओ ने उन तीनों दुकानों को सील कर दिया।