गोपालगंज डीएम राहुल कुमार ने किया परिवहन विभाग का निरिक्षण
गोपालगंज के जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने आज परिवहन विभाग कार्यालय का निरिक्षण किया | निरिक्षण के दौरान राहुल कुमार ने स्वय कार्यालय के विभिन्न काउंटरो पर कार्यरत कर्मियों से उनके द्वारा निष्पादित किये जाने वाले कार्यो के बारे में जानकारी ली | साथ ही परिवहन कार्यालय में कैश लेस ट्रांजेक्सन की संभाव्यता के बारे में जिला परिवहन पदाधिकारी से पृच्छा की गयी तथा इस दिशा में विभाग के समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाई करने का निर्देश दिया गया | प्रत्येक काउंटर पर सम्पादित किये जाने वाले कार्य के लिये आवेदक से ली जाने वाली कागजातो की विवरणी/फलेक्सी भी लगाने का निर्देश दिया गया ताकि लोगो को आवेदन के साथ सल्गन किये जाने वाले कागजात की जानकारी के लिए बार-बार कार्यालय का चकर नहीं लगाना पड़े |
आर टी पि एस के दायरे में परिवहन कार्यालय के द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्य आते है अत: सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त सभी आवेदनों पर त्वरित कार्यवाई करते हुए आवेदक की वांछित सूचना उपलब्ध कराने, सभी कार्यालय कर्मियो का लौग बुक विधिवत संधारित करने का निर्देश भी दिया गया |
बिना परमिट या अस्थायी परमिट के आधार पर उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाले बसों के अवैध परिचालन के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाई करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी/मोटर यां निरीक्षक तथा प्रवर्तन अवर निरक्षको को दिया गया | अवैध रूप से परिचालित होने वाली सभी बसों की जाच कर आवश्यकता अनुसार सीज करने का भी निर्देश दिया गया | इसके अतिरिक्त कुल मिला कर कार्यालय के कार्य प्रणाली पर संतोष व्यक्त करते हुए कार्यालय के सौदर्यीकरण के लिए भी आवश्यक कार्यवाई करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया |
पुछ लिजीए साहब एक टेस्ट का कितनी कमीशन मिलता है ।
माने पुछ रहे हैंं