बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों से की मारपीट और तोड़फोड़ !
गोपालगंज सदर अस्पताल में सोमवार की देर शाम मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया। डॉक्टर के साथ मारपीट करने के बाद इमरजेंसी में तोड़फोड़ और उपद्रव किया गया। इसके बाद चिकित्सकों ने इमरजेंसी सेवा ठप कर दी। घटना की सूचना पाकर नगर थाना इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर उपद्रवियों की तलाश में कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नगर थाना के होटल कैशल स्थित एक बच्चा मकान की छत से गिर कर घायल हो गया। परिजन इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक डां. इम्तियाज अहमद ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने चिकित्सकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच कुछ लोग अस्पताल की बेड और कुर्सियां तोड़फोड़ करने लगे। एसपी निताशा गुडि़या ने घटना के बाद नगर थाना, जादोपुर थाना और मांझा थाने की पुलिस को भेज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
अस्पताल में तोड़फोड़ कर रहे उपद्रवियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और उपद्रवी भाग कर आंबेडकर चौक की तरफ पहुंचे, जहां पहले से तैनात पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।