गोपालगंज: कोविड टीकाकरण केंद्र पर भेद भाव का आरोप लगा कर दलित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड के तिवारी मटिहनिया गांव के मुसहर टोली के ग्रामीणों ने सिपाया ढाले के समीप ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे दलित, महादलित लोगों का कहना था कि अभी तक हमारे समाज से किसी को भी टीका नहीं लगा। टीकाकरण केंद्र और टीका देने में भी भेदभाव का गंभीर आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना था कि जब जब टीका का कैम्प लगा, समय से जाने पर भी हमे टीका नहीं लगा। हर बार अगली कैम्प में टीका लगाने का आश्वासन दिया गया। लेकिन शनिवार को ग्रामीणों ने जब यह जाना कि पंचायत के टीकाकरण का केंद्र पंचायत भवन तिवारी मटिहनिया से हटा कर शनिवार को लगने वाले टीका करण का दोनो केंद्र अमवा विजयपुर और विजयपुर में कर दिया गया है। अन्ततः ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का कहना था कि टीकाकरण का केंद्र तिवारी मटिहनिया और विजयपुर दोनो जगह रहना चाहिए था। जिससे पंचायत के सभी लोगो को सहूलियत मिलती। लेकिन हर बार जान बूझ कर हमें टीका से वंचित कर दिया जा रहा है। इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। ग्रामीणों का कहना था कि हम लोग दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूर हैं। टीका नहीं लगने के कारण दूसरे प्रदेश में कमाने नहीं जा पा रहे हैं। जिससे हमारी स्तिथि बदतर होती जा रही है।