गोपालगंज सदर अस्पताल के डॉक्टरों की सुरक्षा अब सैप जवानों की जिम्मेदारी
आए दिन सदर अस्पताल गोपालगंज में डोक्टरों के साथ कुछ न कुछ अनहोनी घटनाएँ होती ही रहती है. जिसको ले कर सभी डोक्टर अपने सुरक्षा को ले कर चिंतित रहते है और जिला प्रशासन से लगातार अपने सुरक्षा की माँग करते आए है. इसी माँग को ले कर सदर अस्पताल के सभी डॉक्टर हड़ताल पर गए हुए थे. जिला प्रशासन के पुख्ता सुरक्षा के अस्वासन पर सभी डोक्टरों ने हड्ताल को ख़तम कर पुनः सोमवार से अपने अपने काम पे लौट आए है. जिला प्रशासन ने सदर अस्पताल में सैप जवानों की त्यनाती का वादा किया है. अब सदर अस्पताल के डॉक्टरो की सुरक्षा सैप जवान करेंगे.
आप को बता दे कुछ दिनों पहले बड़हरिया थाना क्षेत्र के जलतोलिया गांव में एक 6 वर्षीय बच्चे को किसी जहरीले सांप ने काट लिया था जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज लेकर उसके परिजन आए थे. उस वक्त डॉक्टर कैशर जावेद इमरजेंसी वार्ड की ड्यूटी में थे. जाँच के बाद डॉ० जावेद ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया था. यह सुनते ही मृत बच्चे के साथ आए परिजनों ने डॉ० जावेद के साथ मारपीट शुरु कर दी और अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ किया. जिसके बाद सभी डोक्टारो ने सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए हड़ताल पर चले गए थे.