गोपालगंज: शराब के साथ मुजफ्फरपुर के चार युवक को उत्पाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो कार जब्त
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र की यूपी बिहार बॉर्डर पर स्थित जलालपुर समेकित चेक पोस्ट के पास जलालपुर रोड पर उत्पाद पुलिस ने वाहन जांच के दौरान चार युवकों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं उत्पाद पुलिस ने इस कारवाई में दो कार भी जप्त की है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में मुजफ्फरपुर जिले के पीयर ओपी थाने के बांद्रा गांव के पंकज कुमार, सुधीर कुमार व अरविंद कुमार यादव व इसी जिले के गायघाट थाने के लामा गांव के संतोष कुमार शामिल है।
उत्पाद इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि शराब की तस्करी के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे वाहन जांच के दौरान जब एक गाडी को रोक कर तलाशी ली गई तब गाडी से उसमे से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ। उत्पाद पुलिस ने गाडी समेत शराब को जब्त करते हुए गाडी में सवार चार युवको को गिरफ्तार कर लिया। वही इस गाडी के पीछे आ रही एक कार ने वाहन जांच होते देख चलती कार को छोड़कर फरार हो गया। जिससे गाड़ी आगे जाकर गड्ढे में पलट गई। बाद में जिसको जेसीवी से खींच कर बलथरी बैरियर पर लाया गया। वहीं जब उत्पाद पुलिस ने शराब तस्कर का पीछा किया लेकिन शराब तस्कर उत्पाद पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया। उत्पाद इंस्पेक्टर ने बताया कि गिनती में शराब 309 बोतल पाई गई। उत्पाद पुलिस ने सभी चारों तस्करो के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।