गोपालगंज: घर में सो रही युवती की संदिग्ध स्थिति में मौत, परिजनो ने चोर पर हत्या का लगाया आरोप
गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ गांव स्थित अपने घर में सो रही एक युवती की संदिग्ध स्थिति में अचानक मौत हो गई। परिजनो ने चोर पर हत्या का आरोप लगाया है। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुड़ गई है। मृतका की पहचान नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ गांव निवासी कुंवर शर्मा के 23 वर्षीय बेटी निशा कुमारी के रूप में की गई।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है की देर रात मृतका अपने घर के एक कमरे में अपनी भाभी के साथ सोई हुई थी। मृतका के पिता ने बताया की देर रात घर में सीढ़ी के रास्ते कुछ चोर चोरी करने के नियत से छत के रास्ते घर में घुसा हुआ था। सीढ़ी के पास उसका जुता भी मौजूद था। इसी बीच कमरे में दरवाजा के किल्ली तोड़ कर घुस गया। आवाज सुन कर उसकी बहू समेत अन्य लोग जग गए और शोर मचाने लगे तभी आरोपी ने उसके गले को दबाकर हत्या कर दिया और आसानी से फरार हो गया वही परिजनो ने उसे तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है। मृतका के पिता ने बताया की चार बहन और दो भाईयों में सबसे छोटी थी। जो बीए तक की पढ़ाई की थी और प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ाती थी। अगले 18 अप्रैल को तिलक और 23अप्रैल को शादी होने वाली थी। सारा परिवार शादी के तैयारी में जुटा हुआ था। इसी बीच यह घटना हो गई। वही इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया की शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। गला दबाकर हत्या का परिजन आरोप लगा रहे है। मामले की जांच की जा रही है।