गोपालगंज में आम के कार्टून के बीच में छुपा कर लाये जा रहे करीब 125 कार्टन विदेशी शराब जब्त
गोपालगंज में आम के कार्टून के बीच में छुपा कर लाये जा रहे करीब 125 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया गया है। जब्त की गई शराब की कीमत 8 लाख से 10 लाख रुपये आंकी गई है। हालांकि उत्पाद विभाग की टीम के पहुंचने के दौरान ही तस्कर और ट्रक ड्राइवर भागने में सफल रहे। यह करवाई उत्पाद विभाग ने थावे थाना के गोपालामठ गांव में की है।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब उतारी जा रही है। और इस शराब को छोटे-छोटे गाड़ियों से दूसरे जगहों पर सप्लाई करना है। गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी कर ट्रक को जब्त कर लिया। ट्रक में भारी मात्रा में आम के कार्टून के बीच में शराब छुपा कर रखी गई थी। उत्पाद अधीक्षक के मुताबिक 125 कार्टन शराब की तस्करी आम के आड़ में की जा रही थी। जो चंडीगढ़ का निर्मित है। और इसे अरुणाचल प्रदेश में सप्लाई करना था। जब्त शराब की कीमत करीब 8 से 10 लाख रुपये है। उत्पाद विभाग की टीम ट्रक के नंबर और जीपीएस सिस्टम के आधार पर तस्करों को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है। यह शराब सिवान के मैरवा के रास्ते गोपालगंज आई थी।