गोपालगंज

गोपालगंज: बिहार के लोगों ने मोदी जी को वोट दिया, लेकिन विकास सिर्फ गुजरात का ही कर रहे हैं

गोपालगंज: जन सुराज पदयात्रा के 119वें दिन की शुरुआत गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड अंतर्गत खालगांव पंचायत के भगवती बाजार चौक स्थित पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। इसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ रूपी बगही गांव से पदयात्रा के लिए निकले। आज जन सुराज पदयात्रा सिमरिया, मगहिया, भगवानपुर, सेमरा होते हुए कुचायकोट प्रखंड के सन उल्ला गोकुल पंचायत में सना उल्ला गोकुल हाईस्कूल मैदान में जन सुराज पदयात्रा शिविर में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची। प्रशांत किशोर के पदयात्रा का गोपालगंज में आज 14वां दिन है। वे जिले में 6 से 7 दिन और रुकेंगे और इस दौरान वे अलग-अलग गांवों और प्रखंडों में पदयात्रा के माध्यम से जनता के बीच जायेंगे। उनकी समस्याओं को समझ कर उनका संकलन कर उसके समाधान के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करेंगे। दिनभर की पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर 5 आमसभाओं को संबोधित किया और 2 प्रखंडों के 6 पंचायत के 14 गांवों से गुजरते हुए 18.7 किमी की पदयात्रा तय की।

जन सुराज पदयात्रा के दौरान पंचदेवरी प्रखंड के सिमरिया पंचायत में आम सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मोदी जी को प्रधानमंत्री बने 10 साल होने जा रहा है। मुझे इस सभा में बैठा कोई भी एक व्यक्ति बता दे कि मोदी जी ने बिहार के लिए एक भी समीक्षा बैठक की हो तो मैं उनके लिए काम करना शुरू कर दूंगा। बिहार का आदमी आंख बंद करके मोदी जी को वोट किया था। बिहार देश का सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य है। यह जानने के लिए बिहार के लोग जिंदा भी हैं या मर गए यह जानने के लिए उनको एक बैठक नहीं करनी चाहिए थी? क्या बिहार की जनता एक बैठक भर भी वोट मोदी जी को नहीं दिया है। मोदी जी आप बिहारियों को बेवक़ूफ़ नहीं बना रहे हैं। वो तो गुजरात में विकास कर ही रहे हैं। आपको सोचने समझने की जरूरत है कि वो आपके तरफ ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं। अगर इस बार बिना सोचे समझे दोबारा ऐसी गलती कीजिए तो याद रखिए बिहार को और बर्बाद होने से कोई नहीं बचा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!