गोपालगंज: वाहन जांच के दौरान 272 पीस टेट्रा पैक शराब समेत दो बाइक जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज: सोमवार की देर शाम विशंभरपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के भोज छापर गांव के पास वाहन जांच के क्रम में 272 टेट्रा पैक शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य तस्कर मौके से फरार हो गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो बाइक भी जब्त कर ली। पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय में प्रस्तुत किया।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि विशंभरपुर पुलिस की एक टीम ने थाना क्षेत्र के भोज छापर गांव के पास वाहन जांच के क्रम में उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे एक युवक को शराब के साथ गिरफ्तार किया। एक अन्य तस्कर अपनी बाइक सड़क पर छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वरा दोनों बाइक की तलाशी में 272 टेट्रा पैक (54.4 लीटर) शराब जब्त की गई। गिरफ्तार किया गया युवक जादवपुर थाना क्षेत्र के चतुर बगहा नवादा गांव का निवासी रंजन कुमार बताया जाता है। पुलिस ने गिरफ्तार युवक के खिलाफ प्राथमिकी कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया। जबकि फरार तस्कर को चिन्हित करने में पुलिस जुटी है।