गोपालगंज में दहेज प्रथा के विरुद्ध नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को किया गया जागरूक
गोपालगंज के थावेे प्रखंड के विदेशीटोला और एकडेरवा पंचायत में सोमबार के दिन शक्तिप्रिया कला जत्था के कलाकारों ने बाल विवाह एवम दहेज प्रथा के खिलाफ नुक्कड़ नाटक दहेज करो परहेज नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
कला जत्था के निदेशक शक्तिधर वाजपेयी ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया। उन्होंने गांव के उपस्थित ग्रामीणों को बताया गया कि बिहार के महिलाओं ने शराबबंदी को स्वीकार किया है एवं शराब बंदी में सरकार ने सहयोग किया है। ठीक उसी प्रकार बिहार की जागरूक महिलाये अगर चाहे तो भ्रूण हत्या ,बाल विवाह एवम दहेज प्रथा जैसे समस्या से बिहार को मुक्त कराया जा सकता है। बिहार प्रदेश में प्रत्येक वर्ष कितनी महिलायें दहेज की लोभी ससुराल वाले के प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर लेती है या फिर उन्हें मार दिया जाता है। यह कुप्रथा हमारे समाज के लिए अभिशाप है जिसको लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कला जत्था के कलाकारों ने दहेज और कम उम्र में शादी नहीं करने को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।