गोपालगंज के सासामुसा चीनी मिल को चालू करने की मांग को लेकर किसानो ने किया प्रदर्शन
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामूसा चीनी मिल के गेट पर मंगलवार को सैकड़ों किसानों ने घेराव कर मिल को चालू करने को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी ने घंटों मिल गेट पर जमे रहे। आक्रोशित किसान मौके पर गन्ना मंत्री को बुलाने की माँग कर रहे थे।
आक्रोशित किसानों का कहना था कि मिल में हुए हादसे के बाद मिल को बंद कर दिया गया है। इससे किशानो को भारी नुकसान हो रहा है। उनके गन्ने खेत में सूख रहे हैं। मिल बंद होने के कारण गन्ने का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। मिल बंद होने के करण किसानों को दूसरे मिलों में गन्ना गिरना पड़ रहा है उससे उन्हें आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।