गोपालगंज

गोपालगंज डिएम ने कर्णपूरा पंचायत को खुले में शौच करने से शौच मुक्त करने का किया घोषणा

गोपालगंज जिला के माझा थाना क्षेत्र के कर्णपूरा पंचायत के महिला मुखिया माला देवी के अथक प्रयास से 1 वर्ष के कार्यकाल में उनके पंचायत के अंतर्गत घर-घर जाकर अपने पंचायत को शौच मुक्त बनाने के लिए पंचायत वासियों को समझा-बुझाकर घर घर शौचालय बनाने में समर्पित हो गई। माझा प्रखंड के 20 पंचायतों में यह प्रथम महिला मुखिया है जो पंचायत को खुले में शौच मुक्त बनाने में सफलता प्राप्त की है, जिसको जिलाधिकारी राहुल कुमार, विकास आयुक्त उदय कांत मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार दास ने इस पंचायत को प्राथमिकता देते हुए खुले में शौचमुक्त को लेकर साइकल रैली में भाग लेते हुए बुधवार को सुबह करीब 8:00 बजे भरकुइया मोर से कर्णपूरा पंचायत तक साइकिल रैली निकाली गई। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार जिज्ञासु, अंचलाधिकारी राजेश कुमार, थानाध्यक्ष राज रूप राय, माधव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक बृज बिहारी शर्मा, भाजपा के उपाध्यक्ष राजू चौबे, प्रखंड प्रमुख देवलाल साह, मास्टर ट्रेनर राज बिहारी राम, स्काउट के रवि कुमार सिंह, जनप्रतिनिधियों सहित हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं सम्मिलित होकर इस रैली को सफल बनाया।

कर्णपुरा नवसृजित विद्यालय में पहुंचकर जिलाधिकारी ने साफ सफाई की समीक्षा की। वही विद्यालय के समीप डी एम राहुल कुमार के द्वारा आम का पेड़ लगाया गया। दूसरी तरफ वार्ड नंबर 1 में बनाए गए शौचालय का फीता काटकर उद्घाटन किया जहाँ मुखिया माला देवी ने जिलाधिकारी को माला पहनाकर तथा चंदन टीका लगाकर स्वागत किया। उसके बाद माझा गणराज्य के प्रांगण में जिला अधिकारी के लिए बनाए गए मंच पर जिलाधिकारी पहुंचे। विधायक नेमतुल्लाह जिलाधिकारी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। समानित करने के साथ साथ इस सभा में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि यह खुशी की बात है कि एक महिला मुखिया ने अपने पंचायत को खुले से शौच मुक्त बना कर स्वच्छ पंचायत के श्रेणी में लाया है। इसी तरह पूरे प्रखंड के सभी पंचायतों को खुले से शौच मुक्त करने का प्रयास हम सभी को करना है जिससे स्वच्छ प्रखंड का निर्माण हो सके।

वही जिला जदयू अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने इस सभा में सम्मलित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तीव्र मंशा है कि मेरा भारत स्वछ बने जिसके लिए महिला मुखिया ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के वीरा को पसंद करते हुए अपने पंचायत को खुले से शौच मुक्त बनाने में सफलता पायी हैं। इसी तरह हमारे भारत को स्वच्छ बनाएं तथा इसके साथ इस कार्यक्रम का सहयोग करें। जो लोग शौचालय बनवाने में अपमान जताते हैं या शौचालय नहीं बनाते हैं उसे शादी ब्याह नहीं करें।

वही जिलाधिकारी राहुल कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए स्वच्छ पंचायत बनाने वाले महिला मुखिया माला देवी, सरपंच शाहिद खातून, बीडीसी सगीर आलम, प्रेरक कमलाकांत प्रसाद, जावेद इकबाल, हवेश कुमार माझी, लोकेश कुमार, संतोष राम, जीविका दीदी सरस्वती देवी, उमेश कुमार राम, विजय कुमार चौहान, प्रियंका कुमारी, जवाहिर प्रसाद, नागेंद्र कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वही डीडीसी उदय कांत मिश्रा ने मास्टर ट्रेनर राज बिहारी राम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । मौके पर माझा पूर्वी के सरपंच प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ,मनोरंजन सिंह, राधा रमण मिश्र , राजू चौबे संजीत चौबे ,राजेश सिंह, समीम परवेज अमरेंद्र कुमार बारी, अशोक कुमार पटेल सहित सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!