गोपालगंज: सिपाया-जलालपुर रेलवे स्टेशन के बीच एक अधेड़ व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर दे दी अपनी जान
गोपालगंज: थावे-कप्तानगंज रेलखंड के सिपाया-जलालपुर रेलवे स्टेशन के बीच करमैनी मोहब्बत गांव के समीप एक अधेड़ ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। मृतक करमैनी मोहब्बत गांव के 45 वर्षीय हरेराम साह था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर मृतक के शव को बरामद कर ग्रामीणों व परिजनों के पंचनामा के आधार पर परिजनों को सौंप दिया।
बताया जा रहा है कि मृत अधेड़ पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से विक्षिप्त था। मंगलवार की देर शाम वह घर से निकला था। नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन की। लेकिन वह नहीं मिला। बुधवार की अहले सुबह गांव के कुछ लोग धान की कटाई करने जा रहे थे। इस दौरान लोगों की नजर मृतक के शव के तरफ पड़ी। सिर क्षत विक्षत होने के कारण बड़ी मुश्किल से उसकी पहचान की। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।मंगलवार की देर रात गोरखपुर जाने वाली ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो जाने की आशंका है।