गोपालगंज: एक युवक ने फांसी के फंदे से झूलकर दे दी अपनी जान, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
गोपालगंज के बरौली थाने के माड़नपुर गांव में मंगलवार की देर रात एक युवक ने फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलने के बाद बरौली थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। मृतक लालटू पटेल का 20 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार था।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सूरज कुमार सूरत में रहकर मजदूरी करता था। मंगलवार को वह सूरत से अपने गांव आया था। इसके बाद अपने चाचा को फोन कर उनकी बाइक अपने पास मंगवा लिया। फिर चाचा से दोस्त के घर सामान पहुंचाने की बात कह बाइक लेकर निकल गया। रात में अपने चाचा के पास फोन कर युवक ने कहा कि आज उसका अंतिम दिन है। लेकिन, उसके चाचा कुछ समझ नहीं पाए। बुधवार की सुबह गांव के लोग जब बागीचे की ओर गए तो उसका शव लटका हुआ देखा। इसके बाद घटना की सूचना बरौली थाने की पुलिस व युवक के परिजनों को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुट गई।