गोपालगंज नगर परिषद् ने सड़क पर खड़ी गाड़ियों को जब्त कर लगाया जुर्माना, मचा हड़कंप
गोपालगंज नगर परिषद् का एक बार फिर शहर के कलक्ट्रेट मार्ग में शुक्रवार को बुलडोजर चला। इससे फुटपाथी दुकानदारों व सड़क पर अवैध तरीके से खड़ा करने वाले बाइक चालकों में हड़कंप मच गया। नगर परिषद् ने जेसीबी, ट्रैक्टर व डंपर लेकर कलक्ट्रेट मार्ग में अवैध तरीके से सड़क पर संचालित फुटपाथी दुकानों को हटाया। वहीं सड़क पर खड़ी बाइक व चरपहिए को जब्त कर जुर्माने की राशि की वसूल की। इसको लेकर कलक्ट्रेट मार्ग पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा।
गौरतलब है कि कलक्ट्रेट के समीप ही व्यवहार न्यायालय, एसबीआई, रजिस्ट्री कचहरी सहित कई प्रमुख प्रतिष्ठान हैं। जहां प्रतिदिन हजारों लोग अपने कार्यों का निष्पादन करने के लिए मौनिया चौक सहित कलक्ट्रेट के आगे मुख्य गेट से लेकर सड़क के दोनों किनारों पर हजारों की संख्या में बाइक को खड़ी कर सड़क को अतिक्रमण कर दिया जाता है। इसको गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को नगर परिषद् के अधिकारियों व कर्मियों ने अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान बाइकों को जेसीबी से उठाकर ट्रैक्टर पर लादकर नगर परिषद् कार्यालय लाया गया। जहां से बाइक चालकों ने जुर्माना की राशि जमा कर अपने-अपने बाइक को छुडवाया। वहीं चरपहिए वाहनों को सड़क पर खड़ा करने वाले लोगों से भी जुर्माने की राशि की वसूल की गई। इसी प्रकार जूस, सतुई, फल विक्रेताओं सहित अन्य सभी प्रकार के ठेले, खामचे आदि फुटपाथी दुकानों को सड़क से हटाया गया। साथ ही उन्हें भविष्य में सड़क पर दुकान नहीं लगाने की हिदायद दी गई। साथ ही ऐसे दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि सड़क पर दुकान लगाने पर जुर्माना राशि वसूलने सहित उचित कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।