गोपालगंज के रेस्टोरेंट में छापामारी, बियर और शराब की कई बोतलें बरामद, रेस्टोरेंट सील
गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की शाम गोपालगंज नगर थाने की पुलिस ने शहर के घोष मोड़ स्थित जायका रेस्टोरेंट में छापेमारी कर बियर और विदेशी शराब की कई बोतले बरामद की है। छापेमारी के दौरान शराब पीने आये ग्राहक भागने में सफल रहे। पुलिस ने छापेमारी के बाद रेस्टोरेंट को सील कर दिया है।
नगर थाना के प्रभारी इस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया की कई दिनों से गुप्त सुचना मिल रही थी की रेस्टोरेंट के आड़ में ग्राहकों को शराब परोसा जा रहा है इसी आधार पर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया की इस मामले में रेस्टोरेंट के संचालक पर प्राथमिकी दर्ज कर क़ानूनी करवाई की जायेगी।