गोपालगंज के चनवे मंडलकारा में चलाया गया तलाशी अभियान, कैदियों में मचा हड़कंप
गोपालगंज के थावे स्थिति चनावे मंडलकारा में शुक्रवार को जेल प्रशासन ने सघन तलाशी अभियान चलाया। जेल प्रशासन के इस कार्रवाई से कैदियों में हड़कंप मचा रहा। जेल में छापेमारी जेल अधीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में की गई। इस दौरान जेल उपाधीक्षक व 30 पुलिस के जवान भी मौजूद थे। जेल के अंदर लगभग दो घन्टों तक लगातार छापेमारी चलती रही। तलाशी के दौरान किसी तरह का अबैध सामान बरामद नहीं हुआ।
जेल अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि जेल स्थित गांधी खंड के वार्ड 6 में 30 सिपाहियों तथा कारा पदाधिकारियों के साथ सघन तलाशी अभियान चलाया गया। गांधी वार्ड के साथ-साथ सभी वार्डों की गहन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान जेल के चहारदीवारी, संदिग्ध जमीन को खोद कर गहन तलाशी ली गई। इसके साथ ही शौचालय, किचेन व अस्पताल में भी सघन जांच की गई। तलाशी के दौरान वार्ड से कोई भी अवैध सामग्री बरामद नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि सभी बंदियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि उनके पास अवैध सामग्री मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही अवैध सामग्री पहुंचाने में किसी कारा कर्मी की संलिप्तता मिली तो उसे निलंबित कर दिया जाएगा।