गोपालगंज के बैकुंठपुर में बाढ़ के पानी मे डूब कर वृद्ध महिला की हुई मौत
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बलहा गांव के नकछेद राय की 65 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी सुबह शौच के लिए घर से निकली हुई थी। बाढ़ के पानी में पैर फिसलने के कारण डूबने से उनकी मौत हो गई।
घटना के बारे में बताया जा रहा है 65 वर्षीय वृद्ध मुन्नी देवी रात्रि में शौच के लिए घर से निकली हुई थी। सुबह में तकरीबन 3 बजे जब परिजनों ने उनके बिस्तर पर जाकर देखा तो वह अपने बिस्तर पर नही थी। उसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू किया। खोजबीन करते करते घर के पास में ही बाढ़ के पानी से तालाब नुमा गढ्ढा बन गया है। जब घर वाले उस तालाब नुमा गढ्ढे के पास गए तो देखा कि मुन्नी देवी अपने हाथ मे एक लाठी हमेशा लेकर रहती थी। वह लाठी उसी तालाब नुमा गढ्ढे में तैर रहा था। तब घर वालो को शक हुआ कि इसी तालाब नुमा गढ्ढे में मुन्नी देवी के डूबी होंगी। तब घरवालों ने पानी में उतरकर देखा तो उसमें उनकी लाश मिली।
शव मिलते ही परिजनों ने बैकुंठपुर थाना को सूचना दिया। जिसपर बैकुंठपुर थाना ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज में भेज दिया।