गोपालगंज के बैकुंठपुर में किताबें नहीं मिलने पर स्कूली बच्चों ने किया प्रदर्शन
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर प्रखंड के सरकारी स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा बितने के छह माह बाद भी चालू सत्र की किताबें नहीं मिलने से नाराज स्कूली बच्चों और छात्र नेताओं का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा. आक्रोशित छात्रों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर पहले विरोध मार्च व नारेबाजी की. उसके बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन का नेतृत्व छात्र नेता मनीष कुमार ऋषि और सौरभ दुबे कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि वर्ग एक से आठवीं तक 58694 छात्र -छात्राओं को नए सत्र में किताबें नहीं मिल पाई है. ऐसी स्थिति में अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा का औचित्य क्या है ? किताबे नहीं मिलने से बच्चों का शैक्षणिक भविष्य चौपट हो रहा है. छात्रों ने आंदोलन के माध्यम से चेतावनी दी कि यदि इस माह के अंत तक नए सत्र की किताब नहीं मिली तो वे प्रखंड मुख्यालय पर उग्र आंदोलन करेंगे. हालांकि प्रखंड साधन सेवी संजय प्रसाद ने स्कूली बच्चों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया. इस आशय से संबंधित ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में भी सौंपा गया.
विरोध -प्रदर्शन करने वालों में विक्की सिंह, करण प्रसाद, विशाल, गोविंदा, अरमान अली, प्रिंस, इमामुद्दीन, सूरज, उमाशंकर, बबलू, विकेश, संदेश, कुंदन, गोलू, राजन आदि शामिल थे.