गोपालगंज में ग्राम संगठन की महिलाओं की बैठक, घर में शौचालय निर्माण का लिया संकल्प
गोपालगंज जिला में बैकुण्ठपुर प्रखंड के फैजुल्लाहपुर पंचायत में स्वय सेवी संस्थान भारत ग्राम संगठन की बैठक गुरूवार को हुई। जिसमें महिलाओ ने सर्व सम्मति से निणर्य लिया कि अपने-अपने घर में शौचालय निर्माण हर हाल में कर के ही दम लेंगे। इसके लिए बैंक नें समुहों को पचहत्तर लाख रुपये का लोन दिया है जिस पर मासिक ब्याज मात्र एक रूपये प्रति माह देना होगा। स्थानीय महिलाओं ने समुह से लोन लेकर शौचालय बनाने का संकल्प लिया। इस निर्णय से फैजुल्लाहपुर पंचायत में स्वच्छता अभियान को बहुत बडी सफलता मिलने की उम्मीद नजर आने लगी है।
पीसीआई के मास्टर ट्रेनर लंगर नाथ सीसी ओमप्रकाश सिंह, बूक किपर मिथिलेश कुमार शर्मा, अध्यक्ष चिंता देवी, सचिव पुनम देवी, कोषाध्यक्ष रिंकी देवी सहित कई लोग बैठक में शामिल थे।