गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान कोरोना से संक्रमित मरीज की हुई मौत
गोपालगंज में कोरोना से मौत का आंकड़ा जहा लगातार बढ़ रहा है। वही आज बुधवार को भी सदर अस्पताल में भर्ती कराने के महज कुछ घंटे के बाद ही मरीज की मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने सदर अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जबकि जिस मरीज की मौत कोरोना संक्रमन से हुई है। उस मरीज का इलाज भी सदर अस्पातल के इमरजेंसी वार्ड में वही बेड पर रख कर किया जा रहा था जहाँ दुसरे सामान्य रोग से पीड़ित मरीजो को रखा गया था। 35 वर्षीय मृतक का नाम विक्की लाल है। वह कुचायकोट के रामपुर खरेया का रहनें वाला था।
बताया जाता है की मरीज को चार दिन से बुखार की शिकायत थी। बावजूद इसके वह अपना रोजमर्रा का काम निबटा रहा था। परिजनों ने आज दिन में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। जहा उसका कोरोना का जाँच कराया गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ पीसी सिन्हा के मुताबिक मरीज का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। उसका आज जैसे ही इलाज शुरू किया गया। इलाज के दौरान ही इसकी मौत हो गयी है। मौत की वजह क्या है। इसकी जाँच करने के बाद ही पता चलेगा।
वही मृतक के परिजन सुधीर कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक वे अपने मरीज को यहाँ सदर अस्पताल में 4 घंटे पहले लेकर आये थे। यहाँ मरीज का कोरोना का जाँच किया गया था। जिसका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी मरीज का इलाज नहीं शुरू किया गया और न ही इसे स्पेशल वार्ड में भर्ती कराया गया। जिसकी वजह से मरीज की मौत हो गयी।
बता दे की सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में वैसे दर्जनों मरीज भर्ती है। जो दुसरे सामान्य बीमारी से पीड़ित है। लेकिन यहाँ अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से सभी सामान्य मरीजो के बीच में कोरोना मरीज को भर्ती कराना और उसके साथ परिजनों का खुलेआम रहना कोरोना संक्रमन को बढ़ावा देने के लिए काफी है।