गोपालगंज सदर अस्पताल में भ्रूण हत्या रोकने के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन
गोपालगंज सदर अस्पताल परिसर में शनिवार को पीएनडीटी एक्ट के प्रति जागरूकता लाने हेतु चिकित्सकों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में लिंगानुपात में बढ़ रहे अंतर पर चिंता जताते हुए भ्रूण हत्या रोकने के लिए कठोर कदम उठाने पर चर्चा की गयी।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि भ्रूण हत्या कानूनन जुर्म है और इसमें सजा का भी प्रावधान है। उन्होंने कहा कि घटते लिंगानुपात से आने वाले दिनों में नई समस्या उत्पन्न हो जाएगी जिसके लिए सभी को जागरूक होना होगा। सीएस ने कहा कि बेटी भी अब समाज का नाम रोशन कर रही है इसलिए बेटी को अभिशाप नही लक्ष्मी मानकर उचित शिक्षा दी जाय ताकि हमारा समाज आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि भ्रूण की जांच नहीं हो इस हेतु अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर निगाहें रखी जा रही है और अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटरों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।