गोपालगंज

गोपालगंज के दहीभत्ता गांव में लायंस क्लब ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन

समाज की सेवा करना हीं लायंस क्लब का परम कर्तव्य है. लायंस क्लब गरीबों, असहायों व जरूरतमंदों की सहायकता करने में अग्रणी भूमिका निभाता है. बाढ़ व अगलगी से पीड़ितों को राहत उपलब्ध कराना, गरीबों की शिक्षा व चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने का कार्य लायंस क्लब करता है. यह बातें डिस्ट्रीक 322ई की जिला पाल वीणा गुप्ता ने उचकागांव प्रखंड के दहीभत्ता गांव में मुखिया इंदुबाला तिवारी के आवास परिसर में लायंस क्लब की गोपालगंज इकाई द्वारा आयोजित मेगा हेल्थ कैंप को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके में मेगा हेल्थ कैंप लगाना काफी सराहनीय कार्य है. लायंस क्लब ने जो लक्ष्य निर्धारित किया है और जो उद्देश्य है वह यहां पूरा होता दिख रहा है. गरीबों की सेवा करना हीं लायंस क्लब का मुख्य उद्देश्य है. वहीं, पूर्व जिला पाल डीबी गुप्ता और चयनित उप जिला पाल द्वितीय संजय अवस्थी ने कहा कि लायंस क्लब वी सर्व के उद्देश्य को लेकर लगातार प्रयास कर रहा है. देश-विदेश में समाज की सेवा की जा रही है.

गोपालगंज जिले के इस ग्रामीण इलाके में गरीबों व जरूरतमंदों की चिकित्सीय सेवा काफी सराहनीय है. वहीं, मेगा हेल्थ कैंप में एक हजार से भी अधिक मरीजों की इलाज की गयी और दवा उपलब्ध करायी गयी. जिसमें ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, आंख, हड्डी, पेट, छाती, चर्म, सर्जन,बच्चा, स्त्री व प्रसूता, दांत और नस रोग की जांच की गयी. जिले के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ जीएम झा, डॉ ओपी तिवारी, डॉ शमीम परवेज, डॉ आर तबस्सुम, डॉ विशाल कुमार, डॉ कविता रानी, डॉ राजीव दयाल, डॉ नुरूल बसर, डॉ सफी आलम, डॉ मोहन कुमार आदि ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की और उचित सलाह दी.

मौके पर डिस्ट्रीक 322ई के कोषाध्यक्ष इंजीनियर अरूण कुमार सिंह, लायन अंशु अवस्थी, जेसी रेखा गुप्ता, गोपालगंज क्लब के अध्यक्ष कृष्णकांत गुप्ता, सचिव डॉ एलोरा नंदी, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, सदस्य संजीव कुमार पिंकी, शशि बी गुप्ता, डॉ आशीष तिवारी,कुमार हर्षवर्द्धन, प्रदीप श्रीवास्तव,सुरेश कुमार, एनके पंकज,राजीव कुमार राजू, विजय श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, राजेश प्रसाद,संजय कुमार, सुशांत कुमार, विकेश कुमार, संजय तिवारी, योगेन्द्र प्रसाद व टीएन श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!