गोपालगंज: 5 दिवसीय मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शिविर शुरू, डीएम ने शिविर का किया उद्घाटन
गोपालगंज में भी आज दूसरे चरण से पंचायत चुनाव का आगाज हो गया है। विजयपुर प्रखंड में पहले चरण में चुनाव होना है। जिसको लेकर आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विजयीपुर प्रखंड में कुल 421 पदों के लिए मतदान होना है। जहां आज 7 सितंबर से 13 सितंबर तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। 18 सितंबर को नाम वापसी की तिथि के साथ प्रत्याशियों को सिंबल भी अलॉट किया जाएगा।
गोपालगंज शहर के एमएम उर्दू स्कूल में आज से पांच दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया है। इस ट्रेनिंग कैंप में मतदान कर्मियों और पीठासीन अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है।
डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने ट्रेनिंग कैंप का उद्घाटन किया। इस मौके पर डेमो मतदान केंद्र का भी निर्माण कराया गया था। जहां मतदान कर्मियों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में कैसे मतदान सम्पन्न कराना है। उसकी बारीकियों से रूबरू कराया जा रहा है। डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि 5 दिनों तक यह ट्रेनिंग कैंप चलेगा। जिले में कुल तीन जगहो पर ट्रेनिंग दी जा रही है। डीएम ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदान संपन्न होने के बाद उसके अगले दिन थावे के डायट सेंटर में वोटों की गिनती की जाएगी।