गोपालगंज: मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही बस ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, एक की मौत, दर्जनों घायल
गोपालगंज में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहाँ दिल्ली जा रही बस ने नेशनल हाइवे पर खड़ी बालू लादे ट्रक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बस के खलासी की मौत हो गई। जबकि वहीं एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है। मृत खलासी की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज निवासी सुशील साह के तौर पर हुई है।
घटना के बारे में बताया जाता है की मुजफ्फरपुर से एक बस दिल्ली के लिए गोपालगंज होते हुए रवाना हुई। बस में गोपालगंज, मांझा की सवारियां थी। इस दौरान बस जब कुचायकोट थाना क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी बस सासामुसा के समीप नेशनल हाइवे पर खड़े ट्रक से पीछे से तेजी से टकरा गई। इस हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। देखते ही देखते मौके पर चीख पुकार मच गई और लगभग एक दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बस के खलासी सुशील साह की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आसपास गांव के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े और पुलिस को हादसे की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आनन फानन में रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी घायल यात्रियों को अस्पताल भिजवाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है।