गोपालगंज: दुर्गा पूजा के विधि व्यवस्था को लेकर डीएम और एसपी के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च
गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी आनंद कुमार के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस के जवानों ने हथुआ अनुमंडल के लाइन बाजार, बड़कागांव, कुसौधी, तथा हथुआ के कई संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान जिला प्रशासन ने उपद्रवी तत्वों को साफ संदेश दे दिया कि यदि किसी भी तरह से पंचायत चुनाव अथवा दुर्गा पूजा को लेकर शांति भंग करने का प्रयास किया गया तो ऐसे लोगों पर जिला प्रशासन सख्ती के साथ निपटेगा।
डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने फ्लैग मार्च करने से पूर्व बताया है कि यह फ्लैग मार्च विभिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए ग्रामीण इलाकों में जाएगी तथा लोगों को आश्वस्त करेगा कि जिला प्रशासन आपके साथ है आप आपसी सौहार्द पूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा मनाएं।
वहीं एसपी आनंद कुमार ने भी स्पष्ट किया है कि शारदीय नवरात्रा शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ मनाएं उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा मनचले को छोड़ा नहीं जाएगा, इसके लिए सभी पूजा समितियों के पास तथा पूजा स्थलों के इर्द गिर्द जिला पुलिस बल सादे लिबास में तैनात रहेंगे, मनचलों पर काबू पाने के लिए जिला पुलिस प्रशासन पैनी नजर रखे हुआ है।
इस फ्लैग मार्च में डीएम एवं एसपी के साथ हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी, हथुआ पुलिस पदाधिकारी समेत काफी संख्या में पदाधिकारी और पुलिस बल के जवानों ने हिस्सा लिया।