गोपालगंज: मिनहाजुद्दीन ने बीपीएससी परीक्षा में 293 रैंक लाकर अपने माँ-बाप का नाम किया रौशन
गोपालगंज शहर के दरगाह मोहल्ला वार्ड नं 25 निवासी मो० सलाउद्दीन और शिक्षिका शहजादी खातून के पुत्र मोहम्मद मिनहाजुद्दीन ने 64वीं बीपीएससी परीक्षा में 293 रैंक लाकर अपने माँ-बाप का नाम रौशन किया है। उन्हे समाजिक सुरक्षा विभाग में सहायक निदेशक का पद मिला है।
मिनहाजुद्दीन की प्राथमिक शिक्षा थावे के जवाहर नवोदय विद्यालय से हुआ था। उन्होंने जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। मिनहाजुद्दीन ने सफलता का श्रेय अपने माता – पिता, ओएनजीसी में मुख्य अभियंता के पद पर कार्यरत बड़े भाई नेयाजुद्दीन, भाभी फरहीन नेयाज (ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट 1st क्लास), बहन सुश्री डॉ० राहत जहां (सीनियर रेसिडेंट, एम्स) और अपने गुरु जन को दिया है।
उनके पिता मो० सलाउद्दीन ने बताया कि मिनहाजुद्दी बचपन से एक मेधावी छात्र रहें है और वो हमेशा समाज के लिए अच्छा करने के लिए प्रेरित रहते है। उनके सफलता पर उनके माता पिता, शिक्षक, रिश्तेदार सहित मुहल्लेवासियों में हर्ष व्यक्त किया है।