गोपालगंज

गोपालगंज: कटेया की शिक्षिका ने बीपीएससी की परीक्षा पास कर प्रखंड का नाम किया रोशन

गोपालगंज के कटेया प्रखंड के रसौती गांव निवासी परमेश्वर प्रसाद एवं तारा देवी की पुत्री सह शिक्षिका गोल्डी कुमारी ने चरितार्थ किया है। उन्होंने 64वीं बीपीएससी की परीक्षा में 1642 रैंक ला कर गांव के साथ ही प्रखंड क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

गोल्डी कुमारी ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय गोपालगंज से प्राप्त किया है। साथ ही स्नातक की परीक्षा यूपी के भगवान महावीर स्नातकोत्तर महाविद्यालय फाजिलनगर से एवं स्नातकोत्तर की शिक्षा कुशीनगर के बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय से प्राप्त किया और नेट क्वालीफाई भी किया है।उन्होंने बीपीएससी की परीक्षा अपने दूसरे प्रयास में ही सफलता प्राप्त कर ली है। उनका चयन पंचायत राज पदाधिकारी के पद पर हुआ है। वे प्रखंड के राजेंद्र उच्चतर विद्यालय बेलही में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। उनकी इस सफलता पर परिजनों के साथ ही गांव वालों ने मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।वहीं गोल्डी कुमारी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, पति अशोक वर्मा सहित पूरे परिवार को दिया है।

उनकी इस सफलता पर विश्वरंजन स्वरूप पाठक, अभय राय, दुर्गेश यादव, जितेंद्र यादव, अजय मिश्र, संतोष प्रसाद तिवारी,हरेंद्र तिवारी व अन्य शिक्षकों ने बधाइयां व शुभकामनायें दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!