गोपालगंज: ससुराल शादी में शरीक होने आए व्यक्ति की हत्या मामले में पत्नी ने दर्ज कराई प्राथमिकी
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के बेईली दसौधी गांव में ससुराल शादी में शरीक होने आए एक व्यक्ति की शनिवार की रात गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक की पत्नी ने थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बता दें कि जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के कंठी बथुआ गांव निवासी सूर्यनाथ शर्मा का 35 वर्षीय पुत्र आनंद शर्मा लगभग 1 सप्ताह पहले अपनी साली की शादी में शरीक होने के लिए पूरे परिवार सहित पटना से ससुराल थाना क्षेत्र के बेईली दसौंधी गांव आया हुआ था। जिसकी शनिवार की देर रात गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। उसका शव थाना क्षेत्र के बेईली गांव के समीप झाड़ी में पाया गया।
इस मामले में मृतक आनंद शर्मा की पत्नी रंभा देवी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि मैं अपने पति के साथ पुलिस कॉलोनी अनिसाबाद पटना में रहती हूं। जहां मेरे पति अपना निजी व्यवसाय करते हैं। कुछ दिन पहले ही सिवान जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के लच्क्षी नोनिया पट्टी गांव निवासी राजनाथ शर्मा मेरे फ्लैट पर आए और मेरे पति से रुपए मांगे। जब मेरे पति ने रुपया देने से इंकार कर दिया तो दोनों के बीच झड़प हुई थी। साथ ही उक्त व्यक्ति मेरे घर के नंबर पर फोन किया लेकिन मेरे पति ने बात नहीं किया। वही हमलोग 28 मई को अपने पति के साथ अपने मायके कटेया थाना क्षेत्र के बेईली दसौंधी अपनी चचेरी बहन की शादी में आए। 5 जून को मेरे चचेरी बहन की बरात आई हुई थी। जहां राजनाथ शर्मा दो अन्य लोगों के साथ बाइक से आए और मेरे पति के आगे पीछे करने लगे। करीब 2:00 बजे रात में मुझे और मेरे पति को दो तीन अन्य लोगों के साथ उक्त व्यक्ति खाना खिलाने के लिए ले गया। खाना खाने के बाद मैं बरात वाले स्थान से घर पर आ गई। जबकि उक्त व्यक्ति मेरे पति को खाना खिलाने के बाद टहलने के लिए सड़क के पूरब साइड ले गया। जब सुबह 5:00 बजे अपने पति की खोजबीन करने निकली तो देखा कि राजनाथ शर्मा ने मेरे पति की गला रेतकर हत्या कर दी है और घटनास्थल से भाग निकला।
वहीं पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।