गोपालगंज: मिश्रा बंधु बस में लूटपाट करनेवाले मोतिहारी के चार अपराधियों को पुलिस ने भेजा जेल
गोपालगंज पुलिस ने नेशनल हाईवे पर मोतिहारी से बनारस जा रही मिश्रा बंधु बस में यात्रियों को बंधक बनाकर लूटपाट करनेवाले चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन अपराधियों के पास से लूटे गये नगद 1.19 लाख समेत कार बरामद किया गया है। गिरफ्तार सभी अपराधी पूर्वी चंपारण के रहनेवाले हैं।
पुलिस अधीक्षक राशिद जमा ने आज गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि इन अपराधियों ने लूटपाट के दौरान जिस कार का इस्तेमाल किया उसे भी बरामद कर लिया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं इस मामले में बस के खलासी नीरज कुमार ने अज्ञात पर केस करायी है। जिसमें पांच नामजद और 11 अज्ञात अपराधियों को अभियुक्त बनाया गया है।
मांझा थाने की पुलिस के मुताबिक बुधवार की रात में लूटपाट करने के बाद सभी अपराधी कोईनी के पास मौजूद थे। पुलिस को देखते ही कार की बर्नट को खोल दिया, ताकि पुलिस समझ सके कार खराब हो गयी है। पुलिस को शक हुई और कार की तलाशी लेकर छापेमारी शुरू कर दी। छापेमारी के दौरान लाइन होटल में छिपे चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद इन अपराधियों को कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को कोर्ट में पेशी करने के बाद चनावे जेल भेज दिया। वहीं फरार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।