गोपालगंज में एक छात्र की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों ने हत्या कर तालाब में फेकने का लगाया आरोप
गोपालगंज के थावे थाना के गोपलामठ गांव में शुक्रवार की देर शाम तालाब में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र गोपलामठ निवासी व जनवितरण प्रणाली दुकानदार अजीत लाल श्रीवास्तव एकलौता पुत्र शिवम कुमार था।
परिजनों ने गांव के ही तीन युवको पर आरोप लगाया है की वह लोग दरवाजे से नहाने के बहाने शिवम को बुला कर ले जाने व हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिए जाने का आरोप लगाया है। उक्त तीनों लड़के पर शिवम के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। सूचना मिलने के बाद तालाब से पुलिस ने शव को बरामद किया। उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। शिवम की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मृतक की मां अनिता देवी बार-बार रोते रोते बेहोश हो जा रही थी। शिवम गोपालगंज में सीबीएसई स्कूल में वर्ग आठ में पढ़ता था। थानाध्यक्ष विशाल आनन्द ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है।