गोपालगंज: पंचदेवरी प्रखंड में भारत स्काउट और गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ संपन्न
गोपालगंज: भारत स्काउट और गाइड गोपालगंज के द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय गहनी चकियां में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन सर्वधर्म प्रार्थना के माध्यम से किया गया। प्रशिक्षण शिविर में कुल 145 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी प्रशिक्षणार्थी को भारत स्काउट गाइड के जिला ट्रेनर जितेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा शारीरिक, मानसिक, नैतिक गुणों से तैयार रहकर अपना परिवार, समाज, राज्य ,देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
जानकारी दी गई कि आपदा जैसे आग लगने, बाढ़ ,भूकंप ,सड़क दुर्घटना, लू लगना, ठंड लगना इत्यादि घटनाएं होती रहती है जिससे बच्चों की जानकारी आवश्यक है अभी गर्मी के मौसम में आग लगने से बचाव ज्यादा आवश्यक है इसके लिए सुबह 8:00 बजे से पहले एवं 7:00 बजे शाम के बाद सभी लोग घर में खाना बनाएं, खाना बनाने के स्थान पर दो बाल्टी या इससे अधिक पानी अवश्य रखें, सूती कपड़ा पहन कर खाना बनाएं, घर यदि फूस का हो तो उसके दीवाल पर मिट्टी का लेप करें, यदि गैस पर खाना बनाते हैं तो खाना बनाने के बाद रेगुलेटर को अच्छी तरह से बंद कर दें, सार्वजनिक स्थानों, ट्रेन एवं बसों में ज्वलनशील पदार्थ लेकर नहीं चलें, लू लगने पर ओआरएस घोल का उपयोग अवश्य करें, हीट स्ट्रोक के बचाव के लिए ज्यादा पानी पीएं एवं तापमान के अनुसार घर से बाहर निकलें। वहीं बाढ़, भूकंप, चक्रवात, सड़क दुर्घटना से बचाव संबंधी जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कटेया थानाध्यक्ष छोटन कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन कर किया गया। सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष वृज किशोर दुबे, पूर्व मुखिया स्वामीनाथ भगत, पैक्स अध्यक्ष राजाराम सिंह, एसआई जितेंद्र कुमार आदि के द्वारा एकल प्लास्टिक यूज नहीं करने के लिए जन जागरूकता अभियान के तहत शपथ दिलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय पाण्डेय, अरविन्द द्विवेदी, मनेजर राम, अदालत हुसैन, तारकेश्वर दुबे, सत्येन्द्र सिंह, मदन मोहन दुबे आदि थे ।