गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने देवापुर में सारण बांध और रिंगबान्ध का किया निरीक्षण
गोपालगंज में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने आज शुक्रवार को सारण बांध का निरीक्षण किया और धीमी कार्य गति को लेकर मौके पर मौजूद अधिकारियों और संवेदकों को जमकर फटकार लगाई है। डीएम ने बांध की मरम्मती कार्य को हर हाल में 9 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया है।
डीएम ने कहा है कि बांध के मरम्मती और मजबूती कार्य को लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी प्रतिदिन मॉनिटरिंग करेंगे और उन्हें रिपोर्ट सौंपेंगे। इसके साथ ही डीएम ने बरौली के देवापुर में सारण बांध पर बन रहे सलुइस गेट के निर्माण कार्य को 15 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि वे धीमी कार्य गति को लेकर संतुष्ट नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सारण बांध का मजबूती कार्य दिन-रात किया जाए। तीन शिफ्ट में मजदूरों का लगाया जाए। ताकि 9 जून से पहले सभी काम को ऑलमोस्ट कंप्लीट कर लिया जाए।
डीएम ने कार्य की निगरानी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की है। सदर एसडीएम को निर्देश दिया है कि वे प्रतिदिन तटबंधों की कार्य प्रगति रिपोर्ट सौंपेंगे। डीएम ने बरौली के देवापुर स्थित रिंग बांध, सारण बांध, माझागढ़ के पुरैना, भैसही और गौसिया में सारण बांध की मजबूती और मरम्मती कार्य का जायजा लिया। और अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए हैं।