गोपालगंज

गोपालगंज: लॉकडाउन-4 में लापरवाही एवं उदासीनता के दौर से गुजर रहे लोग, बाजार में उमड़ी भीड़

गोपालगंज: राज्य सरकार कोरोना महामारी से बचाव के लिए 2 जुन से लॉकडाउन चार लागू किया गया है। एक सप्ताह तक चलने वाली लॉकडाउन चार के पहले दिन से ही लोग उदासीनता की दौर से गुजर रहे हैं। बाजारों में न तो लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। न हीं जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार दुकानें खुल रही है। एक दिन अल्टरनेट देकर सभी दुकानों को खोलना है। लेकिन यहां प्रतिदिन सुबह से शाम तक दुकानें खुल रही है। खरीददारी के लिए भी लोगों की भीड़ बाजारों में उमड़ पड़ी है।

बैकुंठपुर प्रखंड के राजापट्टी, महम्मदपुर, हरदिया, लक्ष्मीगंज, कृतपुरा, रेवतीथ सहित अन्य बाजारों में अप्रत्याशित भीड़ से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। बता दें कि पौने तीन लाख की आबादी वाले बैकुंठपुर प्रखंड में एक अप्रैल से 2 जून तक 745 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें चार लोगों की मौत हो चुकी है। 692 लोग रिकवर हो चुके हैं। शेष लोगों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। बाजारों में जिस तरह खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। उससे यह स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य गांव एक बार फिर कोरोना की मंडी बन सकता है। प्रशासनिक स्तर पर लॉक डाउन का अनुपालन कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है। लेकिन लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!