स्नातक फाइनल ईयर की परीक्षा कल से शुरू
4 नवम्बर से स्नातक फाइनल ईयर की परीक्षा कल से प्रारंभ होगी। इसके लिए शहर में दो तथा एक हथुआ में परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इन केन्द्रों में शहर के कमला राय काॅलेज, महेन्द्र महिला काॅलेज तथा हथुआ का गोपेश्वर काॅलेज शामिल हैं। परीक्षा दो चरणों में ली जाएगी। परीक्षा का पहला चरण 4 नवम्बर से 7 नवम्बर तथा दूसरा चरण 20 नवम्बर से 7 दिसम्बर तक निर्धारित किया गया है। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगी। इस परीक्षा में करीब 10 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल व मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।