गोपालगंज: विपरित दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत
गोपालगज-मीरगंज एनएच-531 पर शनिवार को लछवार गांव के सामने सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक उच्चकागांव थाने के वृंदावन सीटहल राय गांव निवासी अवधकिशोर सिंह का 17 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार था। जबकि बाइक चला रहे उसका भाई रमण जख्मी हो गया। दोनों एक बाइक से मीरगंज जा रहा थे। इस दौरान विपरित दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से बाइक की टक्कर हो गई। मौके पर पहुंची थावे थाने की पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के क्रम में विवेक की मौत हो गई।
प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया की बाइक को जब्त कर लिया गया है। जबकि हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।