गोपालगंज: एक यात्री की ट्रेन से गिरकर मौत, थावे जीआरपी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
गोपालगंज: पूर्वोत्तर रेलवे के थावे -मशरक रेलखंड के सिधवलिया और शेर स्टेशन के बीच फाटक नम्बर 36 पर शनिवार को एक यात्री की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई।
स्टेशन अधीक्षक सिकंदर राय ने बताया कि उन्हें गेटमैन से सूचना मिली कि थावे से छपरा जा रही सवारी गाड़ी संख्या 05121 से एक व्यक्ति गिरकर घायल हो गया है। तुरंत बाइक से घायल व्यक्ति को लाकर स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उसकी गम्भीर देख चिकित्सकों ने सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। गोपालगंज जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सारण जिले के मशरक थानाक्षेत्र के दमदम बहरौली गाव निवासी झुनमून मांझी के रूप में की गई है। थावे जीआरपी पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।