गोपलगंज के बरौली पुलिस ने भारी मात्रा में शराब समेत ट्रक किया जप्त, दो तस्कर भी हुए गिरफ्तार
बिहार में शराब बंदी के बाद से शराब तस्कर दूसरे राज्य से शराब लाकर बिहार में बेचने के लिए आमदा है वहीं बिहार पुलिस तस्करो के मंशा पर पानी फेरने के लिए दिन रात एक कर दिया है। इसी कड़ी में गुप्त सुचना के आधार पर बैरोली पुलिस ने वाहन चेकिन के दैरान 502 कार्टन हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब समेत ट्रक को जब्त किया है साथ ही ट्रक चालक समेत खलासी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वताया जाता है की गोपालगंज एसपी राशिद जमा के निर्देश पर बैरोली थाना के पुलिस ने वाहन चेकिन के दैरान NH-28 साई पेट्रोल पम्प के समीप से एक हरियाणा नबंर के ट्रक से हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 6060 बोतल (502 काटून) बरामत किया साथ ही ट्रक चालक और उप चालक को भी पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।
पूछताछ के दौरान गिरफ़्तार चालक ने पुलिस को बताया की कुचायकोट थाना क्षेत्र के NH-28 जलालपुर चेकपोस्ट पर सघन वाहन चेकिन के कारण शरब से लदा ट्रक को उतर प्रदेश के देवरिया के तरफ से सिवान के मैरवा के रास्ते बिहार के सिमा में प्रदेश किया और सिवान से मीरगंज-थावे होते हुए गोपालगंज अरार मोड़ पर आ कर NH-28 पकड़ कर शराब मुजफ्फरपुर जा रहा था। शराब तस्कर ने पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रक में कुछ पुराने यूरिया और भुसे से भरा बोरा भी रखा था।