गोपालगंज: विकास की गति को बढ़ाना और लोगों को सुरक्षा मुहैया कराना बिहार सरकार की प्राथमिकता
गोपालगंज: बिहार में विकास की गति को बढ़ाना और यहां के लोगों को सुरक्षा मुहैया कराना बिहार सरकार की प्राथमिकता है। जब विकास की गति तेज होगी तो लोगों को रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और लोगों की आमदनी बढ़ने के साथ उनके जीवन में खुशहाली आएगी। यह बातें बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने उत्तर प्रदेश के दौरे से वापस लौटते समय पहाड़पुर दयाल गांव के पास भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा के आने वाले समय में बिहार का बदला हुआ स्वरूप लोगों के सामने होगा। बिहार में बदलाव की स्थिति गांव गांव तक नजर आएगी। इसको लेकर सरकार द्वारा व्यापक कार्य योजना तैयार की जा रही है ।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गांव की गलियां स्ट्रीट लाइट से जगमग होंगी और गांव के गलियों में भी सीसीटीवी लगाए जाएंगे ।गांवो में ओपन जिम तथा पार्क का भी निर्माण कराया जाएगा। मंत्री ने कहा कि लोगों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ऐसी व्यवस्था करने पर व्यापक विचार-विमर्श कर रही है जिससे जाति, निवास आदि लोक सेवा अधिकार से जुड़े कार्यों के लिए प्रखंड कार्यालय तक नहीं जाना पड़े। उन्हें यह सारी सुविधाएं उनके पंचायत में ही उपलब्ध हो। सम्राट चौधरी ने कहा कि जब विकास कार्यों में तेजी आएगी तो लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होंगे ।लोगों के रोजगार मिलने से जहां एक तरफ बिहार से पलायन रुकेगा वही लोगों के जीवन में खुशहाली आएगी। मंत्री ने कहा कि कुछ जगहों से भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद शासन स्तर से ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि भुगतान आदि पूरी तरीके से शासन के निगरानी में हो और इससे भ्रष्टाचार की गुंजाइश को समाप्त किया जा सके। पंचायती राज मंत्री ने कहा कि आने वाले विधान पार्षद चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ता तैयारी में छूट जाए ।उन्होंने कहा कि पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाकर पंचायत प्रतिनिधियों को सरकार की नीतियों से अवगत कराएं और उन्हें भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करें।
इससे पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी के उत्तर प्रदेश से बिहार आगमन पर पहाड़पुर दयाल गांव के पास एक निजी होटल पर मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल माला के साथ जोरदार स्वागत किया। साथ ही अंग वस्त्र देकर भी उनका सम्मान किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव सिंह, उमेश प्रधान, अनूप कुमार श्रीवास्तव, ब्रह्मानंद राय ,चंद्रेश सिंह, मदन मोहन कुशवाहा, लव नारायण सिंह, लालबाबू प्रसाद , गुड्डू शाही, नवीन शाही, चंद्र मोहन पांडे, राजू कुशवाहा समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।