गोपालगंज: उत्पाद विभाग द्वारा ट्रक से जब्त प्रतिबंधित कफ सिरप की औषधि विभाग द्वारा की गई जांच
गोपालगंज में कुचायकोट के बलथरी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग द्वारा ट्रक से प्रतिबंधित कफ सिरप की बरामदगी की जांच औषधि विभाग द्वारा करने के बाद इस मामले में गिरफ्तार दोनों तस्करों को उत्पाद विभाग ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
विदित हो कि शनिवार को कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के क्रम में उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रही एक पेंट लदी ट्रक से एक सौ कार्टन में रखा 19 हजार 8 सौ बोतल कफ सिरप जब्त किया गया था। इस मामले में उत्पाद टीम ने ट्रक के चालक समेत दो लोगों को हिरासत में लिया था। उत्पाद विभाग द्वारा सूचना दिए जाने के बाद औषधि विभाग की एक टीम चेक पोस्ट पर पहुंची। जांच टीम में औषधि निरीक्षक अभय शंकर, आलोक तिवारी और अमरेंद्र कुमार शामिल रहे। जांच टीम ने जब्त किए गए कफ सिरप की जांच में इसे प्रतिबंधित कफ सिरप पाया। जिसके बाद उत्पाद टीम ने हिरासत में लिए गए दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया ।
गिरफ्तार तस्करों में राजस्थान के बाड़मेर जिले के बायतु गांव निवासी दुर्गाराम और बाड़मेर जिले के ही सिंगारी गांव निवासी विक्रम शामिल है। जब्त की गई कफ सिरप की कीमत लगभग 38 लाख रुपए बताई जा रही है। जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।