गोपालगंज: युवती का यौन शोषण करने के बाद शादी कर धोखाधड़ी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र में युवती का यौन शोषण करने के बाद मंदिर में सगे संबंधियों के बीच विवाह करने के पश्चात धोखा से उसको घर छोड़ दूसरी शादी करने के मामले में पीड़िता ने जितेंद्र कुशवाहा सहित चार लोगों को आरोपित करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पीड़िता ने थाने में दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि वर्ष 2017 में होलिका दहन के दिन 1 बजे पश्चिम दिशा में साग लेने गई थी। उसी बीच मुझे अकेला देख मेरे ही गांव के जितेंद्र कुशवाहा मक्का के खेत में ले जाकर जबरदस्ती यौन शोषण किया। साथ ही हो हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी दिया। उक्त घटना के बाद भी मुझे अकेला देखता उक्त घटना की पुनरावृत्ति करता। मुझसे शादी करने की बात कहकर मुझे 18 मार्च 2021 को गुजरात लेकर गया और 20 दिनों तक नजरबंद करके रखने के साथ ही उक्त घटना की पुनरावृति करता रहा। जब मैं गर्भवती हुई तो गुजरात में ही मुझसे कोर्ट मैरिज कर 7 अप्रैल को मुझे गोरखपुर लाया। जिसके अगले दिन गांव के ही मंदिर में मंदिर के पुजारी व सगे संबंधियों के बीच मुझसे शादी कर ली। 20 दिनों तक रखने के बाद गुजरात ले जाने की बात कहकर मेरे गांव के समीप अकेला छोड़ चला गया। इसी बीच मुझे पता लगा कि जितेंद्र कुशवाहा की दूसरी शादी हो रही है। जब मैंने फोन से बात की तो उसने कहा कि तुम को किसी भी कीमत पर नहीं रखूंगा साथ ही जान से मरवाने की धमकी देने लगा।
पुलिस ने पीड़िता के दिए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।