गोपालगंज में एसपी के निर्देश पर चलाए गए वाहन चेकिंग से मचा हड़कंप, कई लोगों के कटे चालान
गोपालगंज नगर थाना के विभिन्न जगहो पर एस पी रविरंजन कुमार के आदेश से दो पहिया और चार पहिया वाहन जाच करने से आम वाइक चालकों में हड़कंप मच गया। जगह-जगह पुलिस फोर्स ने घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग की। लापरवाही बरतने पर चालकों को चालान काटे गए और वाहन सीज किए गए। नगर थानाध्यक्ष निगम कुमार वर्मा और सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार अपने दल बल के साथ विष्णु सुगर मिल रोड स्थित रेलवे ढ़ाला के पास दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की जाच की। जाच के दौरान हेलमेट एवं गाड़ी के कागजात की गहनता से जाच की। यह देख बाकी वाहन चालकों में हडकंप मचा रहा। तीन घटे तक चली जाच में 23 वाहनों के कागजात एवं सवारों के हेलमेट की जाच की गई और करीबन 6 लोगो के चालान कटा गया।
बगैर कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस व परमिट के सड़कों पर वाहन चलाना कानूनन अपराध है। अगर आप सरकारी नियमों को ताक पर रख वाहन चला रहे हैं तो कभी भी तैनात पुलिस आप पर कार्रवाई कर सकती है। कार्रवाई के जरिये वाहनों की जब्ती व जुर्माने का भी प्रावधान है।