गोपालगंज के थावे मुखीराम उच्च विद्यालय में जल्द शुरू होगा खेल का मैदान बनाने की प्रक्रिया
अब मुखीराम उच्च विद्यालय थावे के छात्रों को खेलने में कोई परेशानी नहीं होगी। इसके लिए विद्यालय द्वारा पहल शुरू कर दी गई है।
कई वर्षों से खाली पड़ी मुखी राम उच्च विद्यालय की जमीन पर विद्यालय द्वारा खेल का मैदान बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके तहत 129 लोहे के इंगल द्वारा सवा पांच एकड़ जमीन की घेराबंदी कर दी गई है।
बताया जाता है की मुखी राम उच्च विद्यालय की स्थापना 1956 में थावे के प्रसिद्ध व्यवसाई श्याम लाल गुप्ता के द्वारा की गई। जबकि वर्तमान विद्यालय लगभग दो एकड़ में थावे बस स्टैंड के पास चल रहा है। गोपालगंज-मीरगंज मुख्य पथ एन एच 85 पर शेष सवा पांच एकड़ जमीन विद्यालय से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दुरी पर है। प्रभारी प्राचार्य अखिलेस्वर मिश्रा ने बताया की लगभग विद्यालय में 2500 विद्यार्थी नामित है। जिनके खेलने के लिए विद्यालय द्वारा इस जमीन पर क्रीड़ा स्थल बनाया जा रहा है । जहाँ छात्र छात्राये खेल सकेंगे । साथ ही उन्होंने बताया कि बहुत दिनों से यह जमीन खाली था। जिसमे उगे हुए घने खर पतवार को काट कर साफ सुथरा बनाया जा रहा है। जिसके तहत क्रीड़ा स्थल पर मुखी राम उच्च विद्यालय का क्रीड़ा स्थल का बोर्ड लगा दिया गया है।अब विद्यालय द्वारा आयोजित सभी प्रकार का खेल का आयोजन इसी स्थल पर किया जाएगा।