गोपालगंज के कुचायकोट में पटाखें के विस्फोट से आधा दर्जन बच्चें झुलसे
कुचायकोट थाना के अहिरौली गांव में दो दिन पहले आई बारात में उड़ाये गये पटाखें को गांव के बच्चों ने आज चुनकर जब फोड़ने का प्रयास किया तो पटाखें के विस्फोट होने से आधा दर्जन बच्चें झुलस गये। जिसे परिजनों ने सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहा चिकित्सकों ने धायल बच्चों का इलाज करने में जुट गये हैं।