गोपालगंज में इंटर की वार्षिक परीक्षा में 16 हजार 599 छात्र और 17 हजार 782 छात्राएं होंगी शामिल
गोपालगंज: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 1 फरवरी से इंटर की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए जिले में 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा एक फरवरी से 16 फरवरी के बीच होगी। गोपालगंज में कुल 34 हजार 381 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। जिसमे 16 हजार 599 छात्र हैं, वहीं छात्राओं की संख्या 17 हजार 782 है। एक फरवरी को पहला पेपर भौतिकी का होगा। इन परीक्षार्थी प्रशासनिक स्तर पर परीक्षा के दौरान कड़ी चौकसी रखने के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जूट गया है। इस बार की भी परीक्षा में सभी केंद्रों पर सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी भी की जाएगी।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि इंटर की वार्षिक परीक्षा के लिए कला, विज्ञान और वाणिज्य सभी तीनों संकाय की परीक्षा नये कार्यक्रम के अनुसार ही ली जाएगी। यह परीक्षा रविवार की छुट्टी को छोड़कर लगातार चलेगी। सैद्धांतिक परीक्षा हर रोज दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9.30 से 12.45 बजे के बीच जबकि दूसरी पाली दोपहर 1.45 से शाम पांच बजे तक होगी।