गोपालगंज के थावे रेलवे स्टेशन से पाया गया नशा खुरानी गिरोह द्वारा शिकार हुआ व्यक्ति
बरैली से घर लौट रहें एक 55 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति को नशा खुरानी गिरोह ने अपना शिकार बना लिया तथा उसके पास मौजूद सारे सामान लूट लिए. बेहोशी की हालत में छात्र को सदर अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है.
घटना के बारे में बताया जाता है की उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के सेवरही थाना क्षेत्र के धरमपुर गाँव निवासी सीता राम यादव के 55 वर्षीय पुत्र शारदा प्रसाद यादव उत्तर प्रदेश के बरैली स्थिति सेमी खेसरा नमक चीनी मिली में मजदूरी का काम करते है. होली के अवसर पर वो अपने घर के लिए बरैली से गोरखपुर रवाना हुए. गोरखपुर से उन्होंने सवारी गाडी पकड़ा अपने गाँव पहुचने के लिए. इसी क्रम में नशा खुरानी गिरोह ने शारदा प्रसाद यादव को अपना शिकार बना लिया. जब ट्रेन थावे रेलवे स्टेशन पर पहुची तब वहां मौजूद रेलवे पुलिस ने देखा की ट्रेन में शारदा प्रसाद बेहोशी के हालत में पड़े हुए है. रेलवे पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ उनका इलाज चल रहा है. बताया जाता है की नशा खुरानी गिरोह ने शारदा प्रसाद यादव के पास से 28 हाज़र नगदी, मोबाइल, घरी समेत उनके सभी कपडे भी उड़ा लिया.