गया में दिनदहाड़े कैशवैन से 25 लाख की लूट, ड्राइवर को मारी गोली
गया : बिहार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बेखौफ अपराधियों ने बैंक के पैसे को निशाना बनाते हुए लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने बोधगया के मोहनपुर रोड में सिलौन्जा गांव के पास कैशवैन से 25 लाख रुपये लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने कैशवैन के ड्राइवर को भी गोली मार दी और मौके से फरार हाे गये. एसएसपी गरिमा मल्लिक ने घटना की पुष्टि की.
गोली लगने से जख्मी कैश वैन ड्राइवर को गंभीर हालत में अस्पताल में भेजा गया है. मालूम हो कि इससे पहले सोमवार को भी अपराधियों ने पटना से सटे बाढ़ में तीन लोगों की हत्या कर बैंक के पास ही 60 लाख रुपये लूट लिये थे. अभी पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है तभी आज बेखाैफ अपराधी एक और लूट को अंजाम देने में सफल हो गये.