गोपालगंज के भेड़िया में रेलवे ट्रैक के किनारे क्षेत्र विवाद को लेकर चार दिनों से पड़ा है लावारिस शव
गोपालगंज में रेलवे ट्रैक के किनारे बीते चार दिनों से एक लावारिस वृद्ध का शव पड़ा हुआ है. यह शव थावे कप्तानगंज गोरखपुर रेलखंड पर भेड़िया और इन्दरवा गाँव के बीच में यू ही पड़ा हुआ है. नगर थाना पुलिस और पूर्वोत्तर रेलवे के पदाधिकारियो की लापरवाही की वजह से यह शव अभीतक नहीं हटाया जा सका है. जिसकी वजह से शव तो पूरी तरह सड़ ही गया है. इसके दुर्गन्ध से आसपास के इलाके के लोग भी खासे परेशान है.
स्थानीय लोगो के मुताबिक ट्रेन से कट कर किसी वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी थी. मौत के बाद बीते चार दिनों से यह शव ऐसे ही सडक के किनारे पड़ा हुआ है. शव के मिलने की सुचना ग्रामीणों ने थावे रेल जंक्सन के स्टेशन मास्टर और नगर थाना पुलिस दोनों को दे दी थी. लेकिन क्षेत्राधिकार की वजह से यह शव यूही लावारिस कई दिनों से पड़ा हुआ है. स्थानीय ग्रामीण सुरेश ठाकुर ने बताया की यह शव लावारिस है. इसकी पहचान नहीं हो पायी है. यह बीते चार दिनों से ऐसे ही पड़ा हुआ है. जिसके दुर्गन्ध से कई गांवो के लोग परेशान है. लेकिन अधिकारी अभीतक इस शव को हटाने और पहचान करने के लिए नहीं आये.
इस मामले में जब थावे जीआरपी सतीश त्रिपाठी से पूछा गया तो उन्होंने बताया की उन्हें शाम को स्टेशन मास्टर के द्वारा सुचना मिली की एक शव आउटर सिग्नल से बाहर पड़ा हुआ है. वह रेलवे ट्रैक के किनारे है. जो गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र एक दायरे में आता है. इसीलिए थावे जीआरपी इस शव को वहा से अपने कब्जे में नहीं ले पा रही है. जबकि इस मामले में जब नगर थाना पुलिस से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा की शव रेलवे ट्रैक के सटे पड़ा हुआ है. जो रेल जीआरपी के क्षेत्र में आता है.
बहरहाल क्षेत्र विवाद को लेकर बीते तीन दिनों से ऐसे ही लावारिस शव पड़ा हुआ है. और अधिकारी जिम्मेदारी से बचने के लिए अपना पल्ला झाड रहे है.